सदर थाना क्षेत्र के ढोठा टोली निवासी एक महिला ने गुमला थाना को आवेदन देकर 66 हजार 484 रूपये ऑनलाइन ठगी को लेकर कार्रवाई की मांग हेतु आवेदन दिया है। थाना को दिए आवेदन के अनुसार 3 सितंबर को डुमरी से गुमला आने के क्रम में रायडीह और गुमला के बीच मोबाइल गुम हो गया था और उसी दिन शाम उसे मोबाइल पर कॉल करने पर पालकोट रोड में एक लड़की ने मोबाइल वापस किया था।