रावतसर पुलिस ने रविवार को एनडीपीएस प्रकरण में करीब 3 साल से फरार वांछित अभियुक्त सुमित पुत्र पृथ्वीराज भादू निवासी वार्ड नंबर 34 रावतसर हाल चक 9 ए एम को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त पर गुलाबपुरा पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज है पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा द्वारा ₹10000 के इनाम की घोषणा की गई थी। इस दौरान पुलिस टीम में कांस्टेबल विकास कुमार देवीलाल व मोहनलाल रही मौजूद।