तलवाड़ा झील थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग के साथ दो ज्वैलर्स ने धोखाधड़ी की है। तलवाड़ा झील के रहने वाले धर्मपाल जांदू (72) ने हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद निवासी कपिल सोनी और विनोद सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।धर्मपाल ने जून 2020 में अपनी पुत्रवधू के 58.300 ग्राम सोने के गहने कपिल और विनोद को अमानत के रूप में रखे थे।