रांची स्थित संत पॉल्स कॉलेज सहित कई शिक्षण संस्थानों में शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया।शिक्षक दिवस के अवसर पर संत पॉल्स कॉलेज में भव्य आयोजन किया गया।इस मौके पर छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।इसके अलावा संत पॉल्स कॉलेज परिसर में छात्रों द्वारा तरह तरह के स्टॉल लगाए गए,जिसमें फूड स्टॉल, कपड़े की दुकानें शामिल थे।