नरसिंहगढ़ में गुरुवार दोपहर 2:00 बजे तेज वर्षा के कारण नगर में कहीं स्थान पर जल भराव की स्थिति बन गई शिवाजी का चौक से लेकर पुरानी कोतवाली तक पानी भर गया जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा चंपी मोहल्ले की सड़क पर भी पानी जमा हो गया जिस दुकानदार वह राहगीर दोनों परेशान दिखे। नरसिंहगढ़ में87.0 मिलीमीटर वर्षा हुई।