विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खिर्सू में स्वास्थ्य विभाग पौड़ी के तत्वावधान में जनजागरुकता गोष्ठी आयोजित की गयी। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. जीशान अली ने प्रतिभागियों को हेपेटाइटिस रोग के लक्षण, प्रभाव और बचाव के उपायों की जानकारी दी। डॉ. अली ने बताया कि हेपेटाइटिस एक विषाणु जनित रोग है।