सोमवार दोपहर 2:00 बजे कोतमा के तीन विद्यालयों में यातायात विभाग में स्कूल बसों की जांच करते हुए नियम विरुद्ध संचालन पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की गई। जिसमें संत जोसेफ स्कूल कोतमा पर ₹2000, डिवाइन स्कूल कोतमा पर 11500 एवं ग्रीनलैंड स्कूल कोतमा पर ₹8000 की चालानी कार्यवाही करते हुए व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।