मोतीगंज के ग्राम डडवा दसवतिया में आंधी पानी के दौरान बंजर भूमि पर लगा आम का पेड़ गिर गया था। लेखपाल शालू निषाद ने तहरीर देकर FIR दर्ज कराया कि 31 अगस्त सुबह 9 बजे उसी पेड़ को रामबहादुर सिंह, मोनू सिंह और सुरेश सिंह बिना अनुमति काट रहे थे। मौके से आम की लकड़ी बरामद की गई। बुधवार 5 बजे मोतीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि FIR दर्ज कर जांच कराई जा रही है।