खबर पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले ग्राम नगरा की है। जहा घर से कुए पर नहाने जाने की कहकर निकले 16 बर्षीय किशोर अंकेश की कुएं में डूबने से मौत हो गयी।जहा पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शब को कुएं से निकलवाकर पीएम कराया।बही पुलिस ने रविवार शाम 5 बजे मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।