अटेर के पावई रोड से भिंड की ओर आ रहे आलू से भरा कैंटर पलट गया जिससे सड़क पर जा रही एक भैंस की दबने के कारण मौके पर मौत हो गई घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद किसानों की भीड़ लग गई और कैंटर का चालक शकपका गया और भाग गया मामला आज सोमवार दोपहर 1 का बताया जा रहा है जो मामला पावई थाना पुलिस के संज्ञान में पहुंचा पुलिस ने बताया के केंटर मालिक और किसान का समझौता जो गया