श्योपुर। महाराणा प्रताप नगर इलाके में 30 जुलाई को हुए बड़े चोरी के मामले का कोतवाली पुलिस ने सोमवार दोपहर 01 बजे खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से सोने-चांदी के जेवर,नकदी और एक चोरी की बाइक सहित करीब 6 लाख 50 हजार रुपए का माल बरामद किया है। चोरी का सामान खरीदने वाले ज्वैलर को भी सह आरोपी बनाया।