गुना कलेक्ट्रेट में 22 अगस्त को कलेक्टर केके कन्याल की अध्यक्षता में उच्च न्यायालय और जिला न्यायालय के लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक हुई। इसका उद्देश्य शासकीय भूमि से जुड़े प्रकारों का निराकरण, शासकीय संपत्ति की सुरक्षा, न्यायालय में शासन का पक्ष मजबूती से रखना है। कलेक्टर ने सभी विभाग अधिकारियों से समन्वय के साथ लंबित प्रकरणों के निराकरण के आदेश दिए गए।