पातेपुर के आठ पंचायतों में राजस्व महा अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सोमवार की शाम पांच बजे तक कुल 175 लोगों ने नाम सुधार बंटवारा एवं उत्तराधिकारी के लिए अपना आवेदन दिया। शिविर के लिए 16 राजस्व कर्मचारी को तैनात किया गया है। सीओ प्रभात कुमार ने बताया कि पातेपुर में सोमवार तक एक लाख 12 हजार रैयतों के बीच जमाबंदी फार्म वितरण किया जा चुका है।