मालियों की ढाणी सलेमपुर गांव में एक किसान की सांप के डसने से मौत हो गई। किसान राम खिलाड़ी माली खेत में घास काट रहे थे। तभी एक विषैला सांप ने उन्हें डस लिया ।मृतक के पुत्र लखन सैनी के अनुसार घटना के बाद राम खिलाड़ी घर लौटे और परिजनों को जानकारी दी। परिवार वाले तुरंत उन्हें जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने राम खिलाड़ी माली को मृत घोषित कर दिया।