लखीमपुर खीरी जिले में जहां किसानों को एक-एक बोरी खाद के लिए लाइन में लगना पड़ रहा है। वही तस्करी जोरों पर है।जहां पढुआ थाना क्षेत्र में ग्रामीणों की सतर्कता से यूरिया खाद की तस्करी का बड़ा प्रयास विफल हो गया। बीती देर रात ग्रामीणों ने एक संदिग्ध पिकअप UP 31BT 5746 को रोका, जिसमें 75 बोरी यूरिया खाद लदी थी।