हमीरपुर मौदहा के ब्लाक के पढोरी रपटा में दरार के साथ क्षतिग्रस्त हो गया लगातार बारिश के पानी व बांध के पानी से रपटा डूबा रहा रपटा पानी से बाहर आया तो उसमें दरार दिखीं क्षतिग्रस्त रपटा पर प्रशासनिक अमला नजर रखे है बड़े वाहनों को यहां से नहीं गुजरने की सलाह दी जा रही है यह जानकारी आज गुरूवार को 10 बजे मिली