इनर अखाड़ा बाजार लैंडस्लाइड होने से दो लोग दब गए हैं बुधवार सुबह 8 बजे जानकारी के अनुसार मकान के अंदर दो लोग दबे हुए है। रेस्क्यू ऑपरेशन का दौरान, NDRF पुलिस, डीसी कुल्लू, एसपी कुल्लू की मौजूदगी में दबे हुए लोगों को निकाला गया है। बताया जा रहा है कि एक रूम में एनडीआरएफ का जवान व दूसरे रूम में 2 कश्मीर लेबर के लोग रहते थे।