महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर मंगलवार को सुबह 11 बजे सिंहेश्वर प्रखंड के सुखासन स्थित पंचायत सरकार भवन में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उदय जीविका महिला ग्राम संगठन की करीब 250 जीविका दीदियाँ मौजूद रहीं। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी तरणजोत सिंह ने योजना की विस्तृत जानकारी दी।