जिले के सदर प्रखंड के भदास उत्तरी पंचायत के बड़हरा गांव के युवक की गबैयाघाट पर डूबने से मौत हो गई। मृतक का शव शनिवार 12:00 बजे बरामद किय ागया। मृतक की पहचान गबैयाघाट के रहने वाले मुन्ना शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र खुशीलाल उर्फ प्रीतम के रूप में की गईहै। इधर परिजनों ने बताया कि वह शुक्रवार की शाम घर से निकला था। जब देर रात तक वह वापस नहीं आया तो परिजनों को चिंता