उदयपुर जिले के वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के भटेवर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार शाम 7 बजे तक स्वयंसेवको ने पथ संचलन निकाला। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गांव के स्वयंसेवक शामिल हुए। पथ संचलन का जगह जगह माताओं, बहनों, बुजुर्गों द्वारा पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। संचलन कालाजी बावजी मन्दिर से प्रारंभ हुआ।