जीपीएम जिले की ट्रैफिक पुलिस के द्वारा पेंड्रा से रतनपुर होते हुए बिलासपुर रायपुर को जाने वाले मुख्य मार्ग पुलिया के पास बाधित हो गया और सड़क में लंबा जाम लग गया घंटे तक लोग होते रहे परेशान कोयले से भरा ट्रेलर बैक होकर बीच सड़क पर फंसने से लगा लंबा जाम साथ ही यात्री बस भी घंटे जाम में फंसी रही जिसकी सूचना GPM ट्रैफिक पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंचकर चालू ।