राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रविवार को 3 बजे जिला प्रशासन (खेल विभाग) के सौजन्य से जिला शतरंज संघ के तत्वावधान और इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स अकादमी के सहयोग से स्थानीय खेल भवन सह व्यायामशाला परिसर में एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न आयु वर्ग के चार दर्जन से अधिक बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।