राजापुर के गोसाईपुरवा में घर के सामने पेशाब करने से मना करने पर युवक बालकरन ने महिला सुगुंथी पत्नी शिवदास के साथ मारपीट की है। वहीं सुगुंथी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज लिया है ।और आज सोमवार की दोपहर 12 बजे सुगुंथी का सोनेपुर जिला अस्पताल में मेडिकल जांच कराया है।