29अगस्त2025 समय4:20पर सेवरा गांव में अवैध कब्जे को लेकर पीड़ित ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार, दिया लिखित शिकायती पत्र।28:8:2025 को सेवरा गांव निवासी देवेंद्र कुमार नई आरोप लगाया कि घाटा संख्या 131 में कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। जिसको लेकर उसने कई बार डलमऊ तहसील में लिखित शिकायती पत्र दिया। लेकिन अब तक अवैध कब्जे को नहीं हटाया गया।