सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोड रूम गांव में बुधवार के सुबह 8:00 बजे पति-पत्नी के बीच में विवाद में पत्नी ने घर के ही पास के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला की पहचान बेंजामिन टेटे की पत्नी रेशमा के रूप में हुई ,पति ने बताया की शौच के लिए निकली थी ,उससे पहले उसका झड़प हुआ था और इस बात को लेकर उसने फांसी लगा ली इधर पुलिस जांच कर रही है।