शाहजहांपुर जनपद के पैरोट निवासी बुजुर्ग महिला रामवती ने प्रभारी निरीक्षक परौर अशोक कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देने के बाद बुधवार सुबह 8:00 बजे बताया की उसके नाती गुटका लाकर न देने पर गांव के अजय गिरी लालू गिरी राकेश गिरीब राकेश की पत्नी रज्जो गिरी नाम लेकर के गालियां दे रहे थे. ना लाने पर उन्होंने मारपीट कर दी.