बालोतरा जिले के सिणधरी पुलिस थाना इलाके के लोलावा गांव में सेज बड़े भाई ने छोटे भाई के ऊपर लकड़ी से वार कर उसकी मौत के घाटउतार दिया। घटना के बाद सिणधरी पुलिस मौके पर पहुंची सबको कब्जे में लिया है अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस का कहना है कि पूरे इस घटनाक्रम को लेकर जांच जारी है।