नगर निगम हाउस की मीटिंग में पार्षदों ने जाप कर हंगामा किया। पार्षदों ने कहा कि वार्डों में समय पर कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां नहीं पहुंचती जिसकी वजह से कूड़ा उठान में समस्या आ रही है। वहीं नगर निगम मेयर राम अवतार वाल्मीकि ने माना की गाड़ियां सभी वार्डों में नहीं पहुंच रही। उन्होंने पार्षदों से 1 महीने का समय मांगा। पार्षदों ने कहा गलती निगम की है l