नगर के गजाधरगंज मुहल्ले में छत के छज्जा के गिरने के बाद उसके मलवे से घायल बच्चों की मौत इलाके दौरान हो गई थी . घटना 2 दिन पूर्व गजाधरगंज में घटित हुई थी. इसको लेकर अमृत बच्ची के पिता ने संबंधित मकान मालिक के खिलाफ बक्सर बक्सर नगर थाना में प्राथमिकी मंगलवार को अपराहन करीब 6:00 बजे दर्ज कराया है. इसकी जानकारी नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने दी.