शुक्रवार को 12 बजे भारतीय जनता पार्टी मंडल पाँवटा साहिब के ग्राम केंद्र पुरूवाला और ग्राम केंद्र पातलियो के 10 बूथो की संयुक्त बैठक का आयोजन बूथ न० 13 पुरूवाला कांशीपुर-३ में आयोजित की गई,बैठक में पूर्व ऊर्जा मंत्री व विधायक श्री सुखराम चौधरी व जिला उपाध्यक्ष प्रताप ठाकुर प्रभारी के रूप में विशेष रूप से उपस्थित हुए।