पुलिस थाना संजय सर्किल की स्नैचरों के खिलाफ कार्यवाही। दो शातिर मोबाइल स्नैचरो को किया गिरफ्तार। रामगंज थाना निवासी मोईन और आदिल को लिया अपनी हिरासत में। नशे के शौक और मौज मस्ती की जरूरत पूरी करने को देते थे वारदात को अंजाम। दोनों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका संदीप कुमार कांस्टेबल 11250 राजू राम कांस्टेबल 11265 की रही।