सरैयाहाट/हंसडीहा में गणेश चतुर्दशी महोत्सव को लेकर कलश यात्रा के साथ ही श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया। बुधवार 1:00 पीएम को 151 कुमारी कन्याओं तथा महिलाओं ने पुरे भक्ती भाव से वैदिक मंत्रोच्चारण गाजे बाजे के साथ हंसडीहा सरोवर से कलश में जल भरकर राधे राधे जयघोष के साथ अपने कलश को हंसडीहा हटिया मैदान स्थित यज्ञ पंडाल में स्थापित किया। क्षेत्र भक्तिमय है