बनमा ईटहरी प्रखंड के घोरदौर पंचायत में शुक्रवार को गणेश प्रतिमा का विसर्जन शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। बताते चले कि पहलाम गांव के वार्ड संख्या 13 स्थित शिवेश्वर महादेव स्थान में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन किया गया। विसर्जन जुलूस में शामिल श्रद्धालू डीजे के धून पर खूब थिरके। गणपति बप्पा मोरया व जय श्रीराम के नारे लगाए।