कुल्लू के अखाड़ा बाजार में हुए लैंडस्लाइड में दबे एनडीआरएफ के कुल्लू के व्यासर के जवान नरेंद्र कुमार और जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा के 24 वर्षीय युवक की तलाश में एनडीआरएफ की टीम लगातार जुटी है लेकिन कहीं न कहीं भारी बारिश इसमें बाधा बन रही हैं ये बात आज बुधवार को करीब 7 तहसीलदार कुल्लू हरिचंद यादव ने दी उन्होंने कहा कि यहां एतिहात के तौर पर 12 घर खाली किए गए है