बगीचा वन परिक्षेत्र में फिर एक बार दाे हाथियाें का एक दल पहुंचा है,गुरूवार की शांम लगभग 5 बजे सारूढाप के ग्रामीणाें ने बताया की सरगुजा के सिमावर्ती क्षेत्राें में ग्रामीणाें ने दाे हाथियाें काे विचरण करते देखा है जिससे स्थानिय लाेगाें में दहशत का माहाैल है,फिलहाल हाथियाें की माैजूदगी की सूचना वन विभाग काे दे दी गई है।