शहर के कोटगेट थाना पुलिस ने बिना नंबरी वाहनों के खिलाफ अभियान चलाते हुए जैर सवारी बिना नम्बरी वाहन सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विश्वजीत सिंह ने बताया पकड़े गये आरोपी रानीसर बास निवासी 32 वर्षीय मुकेश विश्नोई,कुम्हारों का मोहल्ला भीनासर निवासी 20 वर्षीय रेवन्तराम कुम्हार,चांडासर गजनेर निवासी 21 वर्षीय बजरंग नाई है।