वीरवार को मिली जानकारी के मुताबिक सुरानी से बग्गी सड़क भारी बारिश के चलते पहले से ही आधी बह चुकी थी और आज हुई बारिश के कारण सड़क और ज्यादा बैठ गई है,जिस वजह से वाहन चलाना तो दूर यहां पैदल चलना भी लोगों के लिए मुश्किल हो गया है।बताया जा रहा है कि सड़क तकरीबन 6 से 7 फीट जमीन में धस गई है। लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।