Adityapur Gamharia, Saraikela Kharsawan | Aug 28, 2025
गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत रापचा पंचायत के हरिसुंदरपुर निवासी लीलमुनी मार्डी का जर्जर मिट्टी का मकान टूट गया. गुरूवार दोपहर करीब 12 बजे घटना की सूचना पाकर वार्ड सदस्य मिहिर मंडल व माझी बाबा देव मार्डी पीड़ित परिवार से मिलकर सरकारी स्तर पर सहयोग दिलाने की बात कही. परिवार के सदस्यों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश की वजह से मकान जर्जर हो गया था. दिन होने की वजह स