रफीगंज के कासमा थाना के दरोगा उपेंद्र महतो और चौकीदार कामदेव पासवान न्यायालय जाते समय गुरुवार को हादसे का शिकार हो गए। चौकीदार कामदेव पासवान बाइक चला रहे थे और दरोगा पीछे बैठे थे। कासमा बाजार में सड़क पर बह रहे पानी के गड्ढे में बाइक अनियंत्रित होकर दोनों गिर गए। घायल ने गुरुवार संध्या 7 बजे बताया कि वे औरंगाबाद जा रहे थे तभी घटना घटित हुई।