युवा शक्ति संयोजन के तत्वावधान में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में क्षत्राणी समागम का आयोजन किया गया। इसमें सैंकड़ों की संख्या में क्षत्राणियां मौजूद रहीं। इस मौके पर युवा शक्ति संयोजन के मुख्य ध्वजवाहक शक्ति सिंह बांदीकुई ने कहा की मीरा बाईसा के अमर त्याग, भक्ति और आदर्श जीवन को देखते हुए उनकी प्रतिमा को संसद भवन में स्थापित कराने का सभी संकल्प लें।