संतकबीरनगर जिले के समाजवादी पार्टी के वर्तमान सांसद एवम् पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद पत्रकारों के जिले में उपस्थित न रहने के सवाल पर भड़के कहा की विरोधी दल के पत्रकारों का होता है यही सवाल,जनता का कहना है सांसद जी जीतने के बाद क्षेत्र में किसी उद्घाटन समारोह और मांगलिक कार्य में ही दिखते हैं बाकी दिन होते हैं गायब।