सवाई माधोपुर जिले में हुई मूसलाधार बारिश लोगों के लिए आफत की बारिश बन गई है। भारी बारिश के चलते जिले में तकरीबन सभी नदी नाले उफान पर है। भारी बारिश के चलते शनिवार दोपहर 12:00 बजे कुशाली दर्रा में एक कार पानी के तेज बहाव में बह गई। कार में चार से पांच लोग सवार बताए जा रहे हैं। वे भी कार के साथ ही पानी के तेज बहाव में बह गए है।जिनकी तलाश की जा रही हैं।