पटना शहर के लोगों के लिए मेट्रो में सफर करने का सपना छह अक्तूबर से साकार होने वाला है। रेड लाइन (प्राथमिक कॉरिडोर) के न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से जीरो माइल होते हुए भूतनाथ स्टेशन तक मेट्रो परिचालन का सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे।