कुक्षी थाना क्षेत्र के ग्राम आली में दिनांक 7/5/2025 को आरोपी एक कार वाला उसकी कार क्रं.MP-04-EA- 8365 को तेज गति व लापरवाही पुर्वक चलाते हुये हमारी मोटर सायकल में सामने से टकरायी जिससे दिनेश को दाहिने आँख के ऊपर , दाहिने तरफ कपाल में एवं दाहिने पैर में चोंट लगकर खून निकलने लगा व पिता जोरावर को भी दाहिने पैर में एवं कपाल में चोंट लगी जिससे मौत हो गई।