रोहतक जिले के खरक जाटान गांव में 24 घंटे के लिए बंद लगा दिया है और 24 घंटे के लिए गांव देश दुनिया से कट गया है, इस दौरान कोई भी व्यक्ति न ही तो गांव के अंदर आ सकता है और न हीं गांव के बाहर जाएगा। ग्रामीणों के अनुसार यह परंपरा सदियों से चली हुई है गांव में सुख शांति रहे और पशु बीमार ना हो इसलिए 24 घंटे के लिए बाहरी व्यक्ति का प्रवेश बंद रहेगा।