विगत दिनो सिहोर में आयोजित राज्य स्तरीय सीनीयर महिला फुटबॉल स्पर्धा आयोजित कि गई थी। उक्त स्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर सरदारपुर फुटबॉल क्लब कि खिलाडी सोनू-बाबूलाल पुरोहित, दामिनी जितन्द्र भुरिया व दिव्यांशी सतीश का चयन देवरी रायसेन में राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण शिविर में हुआ है।