तहसील टहरौली क्षेत्र के पीड़ित भूपेन्द्र पुत्र अमरसिंह कुशवाहा ने बताया कि उसने भूमि नम्बर 90 की जमीन की खरीद कर रजिस्ट्री कराई थी | जिस पर उसका कब्जा है उपजिलाधिकारी टहरौली गौरव आर्य को शिकायती पत्र देकर कहा कि विपक्षी जान से मारने की धमकी दे रहे एवं मकान निर्माण कार्य में बाधा डाल रहे | पुलिस पर भी आरोप लगाया कि उसे धमकाया जा रहा है |