पुलिस ने नशा तस्करों पर नकेल कसते हुए डबवाली क्षेत्र गांव शेरगढ़ से एक नशा तस्कर को 11 किलोग्राम चूरापोस्त सहित गिरफ्तार किया है। सीआईए डबवाली प्रभारी राजपाल ने शनिवार शाम 5 बजे के दौराने बताया कि तस्कर की पहचान पंजाब के फाजिल्का जिला निवासी शंकरदास के रूप में हुई। तस्कर डबवाली क्षेत्र में चूरापोस्त बेचने की फिराक में था और पुलिस ने उसे दबोच लिया।