रैपुरा के बराछी निवासी मजदूर रामदास और चुनका में पंचायत सचिव पर उनका मजदूरी का पैसा न देने का आरोप लगाया है। और आज बुधवार की दोपहर 1 बजे मामले की शिकायत लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे हैं। शिकायत कर्ता मजदूरो ने बताया कि वह ग्राम पंचायत द्वारा कराए जा रहे इंटरलॉकिंग में ₹600 रोजाना की दर से डेढ़ माह तक काम किया था। पर वर्ष बीत गए आज तक उनकी मजदूरी का पैसा मिला।