चौ.चरण सिंह तिराहे पर एक पॉलिथीन बनाने की फैक्ट्री में गुरूवार की रात भीषण आग लग गई। आग लगने से धर्मेंद्र सहित दो अन्य व्यक्ति अंदर ही फंस गए। इलाका पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया और अंदर फसे व्यक्तियों को बाहर निकाला, जिनमें से धर्मेंद्र नामक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।